विराट कोहली के मुकाबले रोहित शर्मा का विकेट लेना आसान- मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुकाबले उपकप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना आसान लगता है। उनका कहना है कि रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। आमिर के अनुसार, कोहली को आउट करना 'थोड़ा कठिन' है क्योंकि वह दबाव में बेहतर बल्लेबाजी करते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा है।
मैं उन्हें दोनों तरह से आउट कर सकता हूं- आमिर
Cricwick से बात करते हुए आमिर ने कहा, "मुझे रोहित को गेंदबाजी करना आसान लगता है। मुझे लगता है कि मैं उन्हें दोनों तरह से आउट कर सकता हूं। वह बाएं हाथ के इन-स्विंगर गेंदबाज के खिलाफ और बाहर जाती हुई गेंद के खिलाफ संघर्ष करते हैं।" आमिर ने आगे कहा, "विराट के लिए गेंदबाजी करना मुझे थोड़ा कठिन लगता है क्योंकि वह दबाव की परिस्थितियों में बेहतर खेलते हैं।"
आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में की थी घातक गेंदबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में आमिर ने भारतीय बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम को झकझोर के रख दिया था फाइनल में 339 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित बिना खाता खोले ही आमिर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आमिर ने कप्तान कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी अपना शिकार बनाया। आमिर ने छह ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट लिए और पाकिस्तान को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।
रोहित के खिलाफ आमिर का ऐसा रहा है प्रदर्शन
आमिर ने निश्चित रूप से सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित को परेशान किया है। वनडे मैचों में, रोहित ने आमिर के खिलाफ 71 गेंदों में 43 रन बनाए हैं। इस दौरान आमिर ने एक बार उनका विकेट लिया। वनडे में रोहित ने आमिर की गेंदबाजी में सिर्फ चार चौके लगाए हैं। वहीं टी-20 में आमिर ने रोहित को सात गेंदों के भीतर ही दो बार आउट किया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने असहज रहे हैं रोहित
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित असहज नजर आए हैं। उन्हें अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलते हुए देखा जाता रहा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात मौकों (टेस्ट:1, वनडे:4, टी-20: 2) पर रोहित को आउट किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने उन्हें सभी प्रारूपों में तीन बार आउट किया है।
वनडे में कोहली को दो बार आउट कर सके हैं आमिर
कोहली ने आमिर के खिलाफ वनडे में 41 गेंदों में 40 रन बनाए हैं। आमिर ने उन्हें दो बार आउट किया है। टी-20 में कोहली ने आमिर की 19 गेंदों में 16 रन बनाए हैं। इस बीच आमिर उन्हें कभी आउट नहीं कर सके हैं।
पिछले साल आमिर ने लिया था संन्यास
पिछले साल दिसंबर में आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 61 वनडे मैचों में 29.63 की औसत से 81 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 50 टी-20 मुकाबलों में 59 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका 7.02 का इकॉनमी रेट रहा है। आमिर ने 36 टेस्ट मैचों में 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए हैं।