जिस सम्मान का हकदार था वह नहीं मिला, इसी कारण लिया संन्यास- मोहम्मद आमिर
क्या है खबर?
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। आमिर ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इससे पहले उन्होंने केवल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
आमिर के संन्यास लेने पर उन्हें खूब घेरा भी गया था। अब आमिर का कहना है कि वह जिस सम्मान के हकदार थे उन्हें वह नहीं मिला और इसी कारण उन्होंने संन्यास ले लिया।
बयान
उम्मीद करता हूं किसी और को वह नहीं झेलना पड़े जो मैंने झेला- आमिर
Crictraker के मुताबिक आमिर ने कहा कि संन्यास का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया।
उन्होंने कहा, "अपने प्यारे देश के लिए खेलने से संन्यास लेना कठिन निर्णय है। यदि मैं पुरानी चीजों पर जाउं तो यह काफी खराब हो सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे युवा खिलाड़ियों को वह नहीं झेलना पड़े जो मुझे झेलना पड़ा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी को अपना करियर कुर्बान करना पड़े।"
संन्यास का कारण
इज्जत नहीं मिली तो संन्यास ले लिया- आमिर
आमिर ने आगे कहा कि इज्जत उनके लिए सबसे जरुरी चीज है और उन्हें लगा कि वह जिस इज्जत के हकदार थे उन्हें वह नहीं मिल रहा था।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट के जिम्मेदारों को अपना काम करना है, उनके पास जिम्मेदारियां हैं और उन्हें निर्णय लेने हैं। मुझे अपने करियर को जारी रखना है और आगे देखना है तो हम सभी को आगे बढ़ जाना चाहिए और फिलहाल मैं अपने जीवन से खुश हूं।"
संन्यास
टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए आमिर ने कहा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
पिछले साल दिसंबर में आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने आगे कहा था, "मेरा मानना है कि मुझे इस समय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब और ज्यादा अत्याचार सहन नहीं कर सकता हूं। मैंने 2010 से 2015 तक बहुत परेशानी देखी हैं, लेकिन मैं अपनी गलती की सजा भुगत चुका हूं।"
बैन
पांच साल का बैन झेल चुके हैं आमिर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 61 वनडे मैचों में 29.63 की औसत से 81 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 50 टी-20 मुकाबलों में 59 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका 7.02 का इकॉनमी रेट रहा है।
साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर पांच साल का बैन लगा था। आमिर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।