
IPL 2021: इस सीजन में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की समाप्ति चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के चैंपियन बनने के साथ हुई है। एमएस धोनी की अगुवाई में टीम चौथी बार चैंपियन बनी है।
यह सीजन दो हाफ में खेला गया और इसे पूरा करने में छह महीने से अधिक का समय लग गया। लीग के 14वें सीजन में तमाम बड़े रिकॉर्ड्स भी बने।
आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर।
संजू सैमसन
IPL में कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने सैमसन
इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
RR के लिए यह सैमसन का दूसरा शतक था। उन्होंने RR के लिए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में शेन वाटसन (2) और अजिंक्या रहाणे (2) की बराबरी कर ली है।
रुतुराज गायकवाड़
एक ही सीजन में औरेंज कैप और इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने रुतुराज
रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.36 की औसत के साथ 635 रन बनाए हैं। इसी सीजन उन्होंने अपना पहला IPL शतक लगाया। गायकवाड़ ने चार अर्धशतक भी लगाए थे।
गायकवाड़ को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' भी चुना गया। वह एक ही सीजन में औरेंज कैप और इमर्जिंग प्लेयर दोनों अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वह रॉबिन उथप्पा के बाद दूसरे ऐसे औरेंज कैप विजेता हैं जिसकी टीम चैंपियन बनी है।
हर्षल पटेल
एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप हासिल किया। 14.34 की शानदार औसत के साथ 32 विकेट लेने वाले हर्षल ने एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर्षल ने हैट्रिक ली थी। वह लीग में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बने थे। RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।
विराट कोहली
10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
RCB के कप्तान विराट कोहली ने MI के खिलाफ अर्धशतक लगाया। कोहली ने 42 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए।
वह 10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली के बाद रोहित शर्मा (9,446) सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
सीजन में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
फाइनल मैच धोनी के लिए कप्तान के रूप में 300वां टी-20 मुकाबला था और वह ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने हैं। अंतिम लीग मैच में 235/9 का स्कोर बनाने वाली MI के लिए यह उनका सर्वोच्च स्कोर है।
ईशान किशन द्वारा लगाया गया 16 गेंदों में अर्धशतक MI के लिए सबसे तेज और संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। MI द्वारा बनाए गए 131 रन पहले 10 ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन हैं।