IPL 2021: 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' से लेकर 'इमर्जिंग प्लेयर' तक, किसे मिला कौन सा अवार्ड?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एकतरफा जीत दिलाई। एमएस धोनी की अगुवाई में येलो आर्मी ने चौथी बार IPL का खिताब जीता है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खुद को बड़े मंच पर साबित किया। आइए जानते हैं इस सीजन किस खिलाड़ी ने कौन सा अवार्ड हासिल किया है।
रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.36 की औसत के साथ 635 रन बनाए हैं। इसी सीजन उन्होंने अपना पहला IPL शतक लगाया और ऐसा करने वाले CSK के सबसे युवा बल्लेबाज भी बने थे। गायकवाड़ ने चार अर्धशतक भी लगाए थे। CSK की ओर से एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बनने वाले गायकवाड़ को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' भी चुना गया।
गायकवाड़ औरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वह रॉबिन उथप्पा के बाद दूसरे ऐसे औरेंज कैप विजेता हैं जिसकी टीम चैंपियन बनी है। उथप्पा ने 2014 में औैरेंज कैप हासिल करते हुए KKR को चैंपियन बनाया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप हासिल किया है। 14.34 की शानदार औसत के साथ 32 विकेट लेने वाले हर्षल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में काफी ऊपर रहे। उन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है। इस दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन' चुना गया है।
हर्षल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में तो वहीं विराट कोहली ने 2016 में यह 973 रन बनाकर यह अवार्ड अपने नाम किया था।
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: वेंकटेश अय्यर (41.11 की औसत से 370 रन) सबसे अधिक छक्के: केएल राहुल (30 छक्के) गेम चेंजर ऑफ द सीजन: हर्षल पटेल सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: शिमरॉन हेटमायर (168 का स्ट्राइक-रेट) कैच ऑफ द सीजन: रवि बिश्नोई (डीप मिड-विकेट पर डाइव लगाते हुए सुनील नरेन का कैच लपका था) फेयरप्ले अवार्ड: राजस्थान रॉयल्स