RCB बनाम MI: कोहली-मैक्सवेल ने लगाए अर्धशतक, मुंबई को मिला 166 रनों का लक्ष्य
दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 39वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 165/6 का स्कोर खड़ा किया है। RCB के लिए विराट कोहली (51) और ग्लेन मैक्सवेल (56) ने शानदार पारियां खेलीं। MI के लिए बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और इससे जुड़ी सभी अहम बातें।
सात रन के स्कोर पर ही लगा RCB को पहला झटका
पिछले मुकाबले में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने के बाद इस मैच में विराट कोहली और देवदत्त पड़िकल की जोड़ी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी। दूसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने पड़िकल को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया और RCB को सात रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था। RCB ने पहले छह ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए थे।
भरत और कोहली के बीच हुई 68 रनों की साझेदारी
जल्दी पहला झटका लगने के बाद RCB के लिए कोहली और श्रीकर भरत (32) ने अच्छी साझेदारी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी हुई। भरत ने 24 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और दो चौके लगाए। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल चाहर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया था।
10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
RCB के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। कोहली ने 42 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए। वह 10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली के बाद रोहित शर्मा (9,348) सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आखिरी दो ओवर्स में MI ने की शानदार वापसी
18 ओवर की समाप्ति के बाद RCB का स्कोर 156/3 था। मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के क्रीज पर मौजूद रहने के कारण टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। हालांकि, बुमराह ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट लेकर MI की वापसी कराई। ट्रेंट बोल्ट ने पारी के अंतिम ओवर में केवल तीन रन खर्च किए। RCB आखिरी दो ओवर में केवल नौ रन ही बना सकी।
इस खबर को शेयर करें