RR बनाम PBKS: सैमसन का शतक बेकार, राजस्थान को मिली चार रन से हार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) चार रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने केएल राहुल (91) की बदौलत 221/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR संजू सैमसन (119) की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह PBKS ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 221/6 का स्कोर खड़ा किया था। केएल राहुल (91) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। दीपक हूडा (28 गेंद, 64 रन) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। डेब्यू कर रहे चेतन सकारिया (31/3) RR के सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में तीसरी गेंद पर पहला विकेट गंवाने वाली RR के लिए संजू सैमसन (119) ने शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
हारे हुए मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने सैमसन
सैमसन की 119 रनों की पारी IPL में हारे हुए मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 2018 में ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
IPL में कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने सैमसन
संजू सैमसन ने अदभुत बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में अपना तीसरा IPL शतक पूरा किया। वह IPL में कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। RR के लिए यह सैमसन का दूसरा शतक है। उन्होंने RR के लिए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में शेन वाटसन (2) और अजिंक्या रहाणे (2) की बराबरी कर ली है। सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल रहे।
तीसरी सबसे अधिक बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाली टीम बनी पंजाब
पंजाब किंग्स ने 15वीं बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। इसी के साथ वे तीसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाली IPL टीम बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (19) ने सबसे अधिक बार ऐसा किया है।
हूडा ने खेली धुंआधार पारी, बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स
दीपक हूडा ने शिवम दुबे के एक ओवर में दो और श्रेयस गोपाल के एक ओवर में तीन छक्के लगाए और 20 गेंदों में ही अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया। हूडा ने 27 गेंदों में 64 रन बनाए और छह छक्के लगाए। वह दो बार 23 से कम गेंदों में IPL अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय भी बने हैं।
तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने के बाद सैमसन ने की पहले मैच में कप्तानी
संजू सैमसन ने कप्तानी करने से पहले 107 IPL मैच खेले थे। वह कप्तानी करने से पहले तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। किरोन पोलार्ड (137) ने सबसे अधिक मैच खेलने के बाद पहली बार कप्तानी की थी।
पंजाब के लिए 2,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने राहुल
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 91 रनों की जोरदार पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने पंजाब के लिए अपने 2,000 रन भी पूरे किए। वह शॉन मार्श (2,477) के बाद पंजाब के लिए 2,000 रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। वानखेड़े में पिछली तीन पारियों में राहुल का स्कोर 94, 100 और 91 रहा है।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
28 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने दो छक्के लगाए और लीग में अपने 350 छक्के पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन IPL में केवल दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन (2020) के बाद क्रिस मॉरिस उन्हें शून्य पर आउट करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। RR के लिए 2,000 रन बनाने वाले सैमसन तीसरे बल्लेबाज बने हैं।