RCB बनाम MI: हैट्रिक लेकर हर्षल ने दिलाई बैंगलोर को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने ग्लेन मैक्सवेल (56) की बदौलत 165/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI की बल्लेबाजी बीच के ओवर्स में लड़खड़ा गई और रोहित शर्मा (43) की पारी के बावजूद टीम 111 के स्कोर पर सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह RCB ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 165/6 का स्कोर बनाया था। मैक्सवेल (56) के अलावा कप्तान विराट कोहली (51) और श्रीकर भरत (32) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। MI के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए रोहित (43) ने MI को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, चहल ने तीन और मैक्सवेल ने दो विकेट लेकर RCB की वापसी कराई और हर्षल की हैट्रिक ने RCB की जीत पर मुहर लगाने का काम किया।
50 से अधिक रनों की पारी के मामले में कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने IPL में 47वीं बार 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है । वह शिखर धवन (46) को पछाड़ते हुए सबसे अधिक बार IPL में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 47 में से 40 बार कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 से अधिक रन बनाए हैं और वह कप्तान के तौर पर सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।
10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
RCB के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। कोहली ने 42 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए। वह 10,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली के बाद रोहित शर्मा (9,348) सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हर्षल
पारी के 17वें ओवर में हर्षल पटेल ने लगातार गेंदों पर हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। वह प्रवीण कुमार (2010) और सैमुअल बद्री (2017) के बाद RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। हर्षल ने 3.1 ओवर में 17 रन खर्च करते हुए कुल चार विकेट हासिल किए। MI के खिलाफ सीजन की पहली भिड़ंत में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
यह पहला मौका है जब RCB की टीम MI को ऑल आउट करने में सफल रही है। इसके अलावा RCB ने पहली बार MI को एक ही सीजन में दो बार मात देने में सफलता हासिल की है। आखिरी बार MI ने 2018 में लगातार तीन मुकाबले गंवाए थे जब उन्होंने लगातार तीन हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी। UAE में लगातार सात हार के बाद RCB को पहली जीत मिली है।