वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैचों की सीरीज होना चाहिए- रवि शास्त्री
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में होना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। शास्त्री का मानना है कि WTC का नतीजा बेस्ट ऑफ थ्री (तीन मैचों की सीरीज) के जरिए होना चाहिए। बता दें शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में दिया है।
बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल उपयुक्त होगा- शास्त्री
बीते बुधवार को शास्त्री ने कहा, "लंबे समय के लिए यदि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल उपयुक्त होगा। विश्व भर में क्रिकेट के ढाई साल के बाद बेस्ट ऑफ थ्री सीरीज के जरिए विजेता का फैसला कर पाना सही रहेगा। लेकिन हमें इसे जल्द से जल्द खत्म करना होगा क्योंकि फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) फिर से शुरू हो जाएगा।"
शास्त्री ने जताई बड़ा मुकाबला होने की उम्मीद
शास्त्री ने उम्मीद जताई कि यह बड़ा मुकाबला होने वाला है। उन्होने कहा, "यह पहली बार है जब आप टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल देखोगे। मुझे लगता है कि खेल के महत्व से यह सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि यह खेल का सबसे कठिन प्रारूप है। यह एक ऐसा प्रारूप है जो आपकी परीक्षा लेता है। यह दो सालों में हुआ है, जहां टीमों ने दुनिया भर में एक-दूसरे के साथ खेला है और फाइनल में अपनी जगह बनाई है।"
टेस्ट चैंपियनशिप का मुझ पर कोई दबाव नहीं है- कोहली
भारतीय कप्तान कोहली ने उम्मीद जताई है कि WTC का फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और टीम इसका लुत्फ उठाएगी। इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "WTC का फाइनल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन पिछले सालों में हमने जो किया है उसका आनंद लेने का समय आ गया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है और न ही भविष्य में होगा। यह फाइनल है, इसलिए इसका लुत्फ उठाने का समय आ गया है।"
ड्रा या टाई रहने पर दोनों टीमें होंगी संयुक्त विजेता
WTC के खिताबी मुकाबले का परिणाम अगर ड्रा या टाई रहता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (28 मई) को प्लेइंग कंडीशन का ऐलान करके इस बारे में जानकारी दी है।
फाइनल में ऐसे रहेंगे नियम
शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर, ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा 'शॉर्ट रन' की किसी भी कॉल की रिव्यु कर सकेगा और अगली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑन-फील्ड अंपायर को निर्णय के बारे में बताएगा। प्लेयर रिव्यु: फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या आउट दिया गया बल्लेबाज अंपायर से यह कंफर्म कर सकेगा कि क्या गेंद को खेलने का प्रयास किया गया था अथवा नहीं और इसके बाद रिव्यू लिया जा सकेगा।