IPL विंडो हासिल करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शेड्यूल में बदलाव चाहती है BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने वाली है। उन्हें अगस्त से लेकर सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन पूरा करने की तलाश में भी है। BCCI चाहती है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया जाए ताकि IPL के लिए फुल विंडो उन्हें मिल सके।
एक हफ्ते पहले टेस्ट सीरीज समाप्त करना चाहती है BCCI
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने टेस्ट सीरीज को एक हफ्ता पहले ही शुरु करने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अपील कर चुका है। इंग्लिश बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया अभी नहीं दी है। फिलहाल के शेड्यूल के हिसाब से टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को होनी है और इसका अंतिम मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। BCCI चाहती है कि सितंबर के पहले हफ्ते तक ही टेस्ट सीरीज समाप्त हो जाए।
यह है BCCI का प्लान
यदि टेस्ट सीरीज सितंबर के पहले हफ्ते में समाप्त होती है तो BCCI के पास IPL के लिए तीन हफ्ते का विंडो हो जाएगा और बोर्ड को लगता है कि 31 मैचों के आयोजन के लिए उनके लिए इतना समय पर्याप्त रहेगा। IPL के लिए विंडो सितंबर में ही उपलब्ध हो सकेगा क्योंकि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी टीमें अपनी तैयारियों को समय देना चाहेंगी।
शेड्यूल में बदलाव से पड़ेगा द हंड्रेड पर असर
21 जुलाई से द हंड्रेड का पहला सीजन शुरु होना है और यदि शेड्यूल में बदलाव होता है तो इसकी शुरुआत से एक हफ्ते बाद ही टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएगी। द हंड्रेड और टेस्ट सीरीज के मैचों में कुछ मैदान भी एक ही हैं तो मैदानों में भी बदलाव करना पड़ेगा। यदि मैदान बदले जाते हैं तो फिर बॉयो-सेक्योर वातावरण, ब्रॉडकास्ट सेल और टिकल सेल पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा।
निश्चित नहीं कहां खेले जाएंगे IPL के बचे हुए मैच
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच IPL टीमों के अंदर से भी कोरोना के मामले सामने आ गए थे और इसी कारण लीग को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था। अब तक यह निश्चित नहीं हो सका है कि लीग के बचे हुए मैच कहां खेले जाएंगे। UAE को बचे मैच होस्ट करने के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। श्रीलंका और इंग्लिश काउंटी ने भी इसे होस्ट करने का ऑफर दिया है।