IPL 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी की श्रीलंका ने की पेशकश
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के स्थगित हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बचे हुए मैचों के आयोजन पर विचार कर रहा है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने IPL 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी की पेशकश की है। बता दें पिछले सीजन में भी श्रीलंका ने IPL के आयोजन की इच्छा जताई थी लेकिन अंततः UAE में लीग खेली गई थी। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मेजबानी के लिए श्रीलंका भी है विकल्प- सिल्वा
SLC के मैनेजिंग कमेटी के चीफ अर्जुन डी सिल्वा का कहना है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) के ठीक बाद श्रीलंका IPL के मैचों की मेजबानी करने में सक्षम है। सिल्वा ने डेक्कन क्रॉनिकल को इस बारे में बताया, "हम सितंबर के महीने में IPL की मेजबानी के लिए एक विंडो प्रदान कर सकते हैं। हमने सुना है कि UAE उनका एक विकल्प है, लेकिन श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।"
इस सीजन में नहीं खेला कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी
सिल्वा ने आगे कहा, "हम जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आयोजन करने की योजना बना रहे हैं और ऐसे में मैदान और अन्य संसाधन सितंबर में IPL के लिए भी तैयार होंगे।" बता दें इस सीजन में श्रीलंका को कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल रहा है। हालांकि, मुथैया मुरलीधरन (सनराइजर्स हैदराबाद), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस) और कुमार संगकारा (राजस्थान रॉयल्स) कोचिंग स्टाफ के तौर पर लीग से जुड़े हुए हैं।
UAE के नाम पर विचार कर रहा है बोर्ड
पिछले सीजन में UAE ने कोरोना के बीच IPL की सफल मेजबानी की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इस सीजन के बचे हुए मैचों को UAE में करवाने पर विचार कर रहा है। BCCI के सूत्र के मुताबिक UAE में एक हफ्ते के क्वारंटाइन के बाद टी-20 विश्व कप शुरू होने से पहले बाकी बचे 31 मैच पूरे हो सकते हैं। इसके अलावा भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोना के कारण UAE में शिफ्ट हो सकता है।
इंग्लिश काउंटी टीमों के समूह ने भी जताई है मेजबानी की इच्छा
इंग्लिश काउंटी टीमों के एक समूह ने IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी की पेशकश की है। क्रिकइंफो के मुताबिक मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर IPL 2021 के बचे हुए मैचों को 15 दिन की विंडो में आयोजन करने की बात कही है। हालांकि, भारत और ब्रिटेन के बीच के समय अंतर को देखते हुए BCCI इंग्लिश काउंटी के पेशकश को दरकिनार कर सकती है।