Page Loader
BCCI को नई चयन समिति के लिए धोनी और सचिन के नाम से फर्जी आवेदन मिले
चयन समिति के चुनाव के लिए गठित की गई है CAC (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

BCCI को नई चयन समिति के लिए धोनी और सचिन के नाम से फर्जी आवेदन मिले

Dec 24, 2022
11:19 am

क्या है खबर?

इस साल खेले गए टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद पांच सदस्यीय चयन समिति के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संबंधित पदों के लिए कई फर्जी आवेदन सामने आए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

फर्जी आवेदन

सचिन और धोनी के नामों से मिले फर्जी आवेदन

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति के पदों के लिए आवेदन करने वाले कई नामों में BCCI को महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक होने का दावा करने वाले कई फर्जी आवेदन प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड को 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कई फर्जी आईडी से भी प्राप्त हुए हैं।

CAC

चयन समिति के चुनाव के लिए गठित की गई है CAC

BCCI ने तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन किया जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल थे। इनका मुख्य काम पांच सदस्यीय चयन समिति को चुनना है। बता दें मल्होत्रा ने भारत के लिए सात टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं। वहीं परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे मैच में प्रतिनिधित्व किया है। सुलक्षणा ने राष्ट्रीय टीम की ओर से दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले हैं।

मानदंड

चयनकर्ता बनने के लिए क्या है मानदंड?

चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या फिर 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। आवेदनकर्ता को कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास लिया होना चाहिए। इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति जो कुल पांच वर्षों तक किसी भी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा हो, वह पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा।

रिपोर्ट्स

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भी पुरानी चयन समिति चुनेगी टीम- रिपोर्ट

चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति ने हाल ही में बांग्लादेश (टेस्ट और वनडे) के दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी। इस समय भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा जारी है। इसके बाद भारत को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। इस बीच खबर यह है कि 03 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भी चेतन की अगुवाई वाली समिति टीम का चयन करेगी।