
चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति को BCCI ने किया बर्खास्त
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा की अगुआई वाली पूरी सीनियर पुरुष चयन समिति को बर्खास्त कर कठोर कदम उठाया है।
चार मौजूदा चयनकर्ताओं जिसमें सुनील जोशी, हरविंदर सिंह, देबाशीष मोहंती और चेतन शामिल हैं, उन्हें BCCI से इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
इसके साथ ही BCCI ने अब चारों खाली पदों के लिए आवेदन भी मांगे हैं।
आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और BCCI के निर्णय की वजह।
वजह
क्यों बर्खास्त की गई चयन समिति?
BCCI के इस कठोर फैसले को टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
टी-20 विश्व कप में पहले संस्करण (2007) के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
2021 संस्करण में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया।
हाल ही में संपन्न हुए 2022 संस्करण में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
बोर्ड ने नए आवेदन किए आमंत्रित
चयन समिति को बर्खास्त करने के साथ ही बोर्ड ने चारों खाली पदों के लिए आवेदन भी मांगे हैं।
शासी निकाय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (वरिष्ठ पुरुष) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा।"
नए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर (शाम 6:00 बजे) है।
मानदंड
चयनकर्ता बनने के लिए क्या है मानदंड?
चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को न्यूनतम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी (FC) मैच या 10 वनडे और 20 FC मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए।
आवेदनकर्ता को कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास लिया होना चाहिए।
इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति जो कुल पांच वर्षों तक किसी भी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा हो, वह पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा।
कार्यकाल
सबसे छोटा रहा इस चयन समिति का कार्यकाल
चेतन (उत्तर क्षेत्र), मोहंती (पूर्वी क्षेत्र), हरविंदर (मध्य क्षेत्र) और सुनील (दक्षिण क्षेत्र) का वरिष्ठ चयनकर्ताओं के रूप में सबसे छोटा कार्यकाल था।
पूर्व तेज गेंदबाज को दिसंबर 2020 में मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था।
पूर्व क्रिकेटर अबे कुरुविला के पांच साल का अधिकतम कार्यकाल पूरा करने के बाद पांच सदस्यीय पैनल को घटाकर चार कर दिया गया था।
कुरुविला ने तब BCCI में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई थी। बोर्ड ने उनके रिपलेसमेंट का नाम नहीं दिया था।
नुकसान
मोहंती का कार्यकाल मौजूदा चयनकर्ताओं में सबसे लंबा रहा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल चार साल (विस्तार के अधीन) तक रहता है।
कुरुविला का कार्यकाल पूरा होने के बाद पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था।
राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ता के रूप में काम करने के बाद मोहंती अपना कार्यकाल पूरा करने के सबसे करीब थे।
अन्य तीन चयनकर्ताओं ने अपने कार्यकाल के केवल आधे (दो वर्ष) समय ही पूरा किया।
टीम चयन
शर्मा के नेतृत्व वाले पैनल ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी थी आखिरी टीम
चेतन के नेतृत्व वाली चयन समिति ने हाल ही में न्यूजीलैंड (टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे) और बांग्लादेश (टेस्ट और वनडे) के दौरों के लिए टीम की घोषणा की।
न्यूजीलैंड दौरा चल रहा है, जिसमें तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी।
इस बीच, बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर को ढाका में तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी।