भारत बनाम इंग्लैंड: अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, उमेश की होगी वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। पहले दो टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में लाया जाएगा। यादव का फिटनेस टेस्ट होगा जिसके बाद वह अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।
इस बार चुने गए केवल दो स्टैंडबाई खिलाड़ी
पहले दो टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत, ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, स्पिनर शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और एक अन्य ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया था। नदीम ने तो पहला टेस्ट भी खेला था। हालांकि, अंतिम दो टेस्ट के लिए केवल भरत और चाहर को ही स्टैंडबाई खिलाड़ियों को रूप में रखा गया है। ईश्वरन, नदीम और पांचाल को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।
नेट गेंदबाजों में नहीं हुआ कोई बदलाव
पहले दो टेस्ट के लिए अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए थे। इन्हें अंतिम दो टेस्ट के लिए अपनी इसी भूमिका को निभाना होगा।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने भी घोषित की है टीम
चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। इंग्लिश टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाई थी। दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 317 रनों से जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खड़ा कर दिया है। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में होना है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।