दूसरा टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, मैच में बने बेहतरीन रिकार्ड्स
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया और चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन ही बना सकी। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में होना है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा दूसरा टेस्ट
रोहित शर्मा के शतक (161) की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/43) के सामने मेहमान टीम सिर्फ 134 रनों पर ही सिमट गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अश्विन के शतक (106) की मदद से 286 रन बनाए और जीत के लिए 482 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सकी।
टेस्ट में नौवीं बार रन आउट हुए पुजारा
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा रन आउट हुए। इसके साथ ही वह अब सचिन तेंदुलकर (9 बार) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें इस सूची में शीर्ष पर राहुल द्रविड़ (13) हैं।
कोहली ने लगाया 25वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 62 रन बनाए और अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ सातवां अर्धशतक है। कोहली ने अब तक टेस्ट करियर में 52.92 की औसत से 7,463 रन बना लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में डेविड बून (7,422) को पीछे छोड़ दिया है। उल्लेखनीय रूप से कोहली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 1,700 रनों के आंकड़े को छू लिया।
घर पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
दूसरे टेस्ट में कुल आठ विकेट लेने वाले अश्विन के 394 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वह अब 17वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मखाया नतिनी (390) को पीछे छोड़ दिया। अश्विन अब घरेलू टेस्ट में 266 विकेटों के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में हरभजन सिंह (265) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं, जिनके घर पर 350 टेस्ट विकेट हैं।
अश्विन ने लगाया पांचवा टेस्ट शतक, बनाए ये रिकार्ड्स
अश्विन ने इंग्लैंड ने खिलाफ अपना पहला और करियर का पांचवा शतक लगाया। उन्होंने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। यह तीसरी बार है जब उन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और कम से कम पांच विकेट (फाइव विकेट हॉल) हासिल किए हैं। उनसे ज्यादा बार ये कारनामा इयान बॉथम (5) कर चुके हैं।
अश्विन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
गेंदबाजी में इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट (5/43) लेने वाले अश्विन ने बल्लेबाजी में शतक लगाया। उन्होंने एक ही टेस्ट में छठवीं बार बल्ले से 50 से अधिक स्कोर और गेंदबाजी में कम से कम पांच विकेट एक साथ हासिल किए हैं। वह ऐसा कारनामा सबसे ज्यादा बार करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे इस सूची में इयान बॉथम (11) और शाकिब अल हसन (9) हैं।
अश्विन ने लिया 29वां फाइव विकेट हॉल
अश्विन ने पहली पारी में टेस्ट में अपना 29वां फाइव हॉल विकेट हासिल किया। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा (29) की बराबरी की है। उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सातवें सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड है।
अक्षर पटेल ने किया यादगार डेब्यू
दूसरे चेन्नई टेस्ट में अक्षर पटेल ने अपना दमदार टेस्ट डेब्यू किया। स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लिए। वह कुल नौवें भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने दोनों पारियों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बड़ा विकेट लिया।
ऐसा करने वाले छठे भारतीय स्पिनर बने पटेल
भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में कम से कम पांच विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाजों की सूची: 5/64 वीवी कुमार बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 1960/61 6/103 डी दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 1979/80 8/61 और 8/75 एन हिरवानी v वेस्टइंडीज, चेन्नई 1987/88 5/71 अमित मिश्रा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09 6/47 आर अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011/12 5/60 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21
ब्रॉड के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पहली पारी में शून्य पर आउट हुए। टेस्ट में 36वीं बार शून्य पर आउट होने वाले ब्रॉड अब संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।