
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम
क्या है खबर?
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 317 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। दूसरी तरफ अभी भारत ने अपनी टीम घोषित नहीं की है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
टीम
मोईन अली को दिया गया आराम
बेयरस्टो के अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी सीरीज के तीसरे टेस्ट की टीम में जगह दी गई है।
वहीं दूसरा टेस्ट खेलने वाले मोईन अली को आराम दिया गया है। बता दें मोईन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई थी।
दूसरी तरफ बेयरस्टो और वुड भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में उपलब्ध नहीं थे।
जानकारी
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
लेखा-जोखा
बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाई थी।
दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 317 रनों से जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खड़ा कर दिया है।
तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में होना है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।
जानकारी
अहमदाबाद में होगा पिंक बॉल टेस्ट
अहमदाबाद में होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट डे-नाइट में पिंक बॉल से खेला जाना है। यह सिर्फ दूसरी बार भारत में पिंक बॉल टेस्ट होगा। इससे पहले 2019 में ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था।