अगली खबर

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने से मुझे मेरे गेम को समझने में आसानी हुई- केएल राहुल
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 13, 2023
02:44 pm
क्या है खबर?
केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 103 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलते हुए भारत को चार विकेट से जीत दिलाई थी। पांचवें नंबर पर राहुल ने एक और शानदार पारी खेली।
वनडे में पांचवें नंबर पर खेलते हुए राहुल ने 15 पारियों में 651 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। अब उन्होंने बताया है कि पांचवें नंबर पर खेलने से उन्हें अपने गेम को समझने में आसानी हुई है।
बयान
गेम को समझने में हुई आसानी- राहुल
राहुल ने कहा कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से फील्डिंग के तुरंत बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं भागना होता है।
उन्होंने आगे कहा, "गेंद पुरानी होने के कारण सीधे आपको स्पिनर्स का सामना करना होता है जिसका मैं आदी नहीं था। रोहित ने एकदम साफ कर दिया है कि वो मुझे वहीं खेलते देखना चाहते हैं। उस पोजीशन पर स्थाई होने के लिए अब मैं खुद को ही चैलेंज कर रहा हूं।"