वनडे में 5 नंबर पर खेलते हुए शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 64 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली। पांच नंबर पर खेलते हुए राहुल के बल्ले से एक और शानदार पारी निकली है। राहुल ने अपने 50वें वनडे में करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। पांच नंबर पर खेलते हुए यह राहुल की सातवीं 50 से अधिक रनों की पारी थी। आइए जानते हैं पांच नंबर पर उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।
पांच नंबर पर शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने वनडे में पांचवें नंबर पर खेलते हुए 15 पारियों में 54.25 की औसत से कुल 651 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं राहुल ने वनडे में ओपनिंग करते हुए 23 मैचों में 43.57 की औसत के साथ 915 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। चार नंबर पर राहुल ने छह पारियों में 41.80 की औसत से 209 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है।