Page Loader
IPL: रुतुराज गायकवाड़ के अलावा ये बल्लेबाज भी हो चुके है 99 पर आउट
तस्वीर- Twitter/IPL

IPL: रुतुराज गायकवाड़ के अलावा ये बल्लेबाज भी हो चुके है 99 पर आउट

लेखन Neeraj Pandey
May 02, 2022
12:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह अपने शतक से एक रन से चूक गए थे। गायकवाड़ 99 के स्कोर पर आउट होने वाले केवल पहले बल्लेबाज नहीं हैं और उनसे पहले भी कई लोग इस स्कोर पर आउट हो चुके हैं। एक नजर डालते हैं 99 के स्कोर पर आउट हो चुके बल्लेबाजों पर।

विराट कोहली

99 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं कोहली

2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था और इसमें विराट कोहली 99 के स्कोर पर रन आउट हुए थे। कोहली ने 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे। आखिरी गेंद पर कोहली ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा करने की कोशिश की थी, लेकिन वह रन आउट हो गए थे।

पृथ्वी शॉ

99 के स्कोर पर आउट हुए शॉ, सुपर ओवर में गया था मुकाबला

2019 के कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 186 के स्कोर का पीछा करते समय दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 99 रनों की जोरदार पारी खेली थी। शॉ 55 गेंदों में 99 रन बनाए थे जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हुए थे और मैच टाई हो गया था। हालांकि, दिल्ली ने सुपर ओवर में मुकाबला जीत लिया था।

ईशान किशन

99 पर आउट हुए किशन, RCB ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला

2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई के लिए ईशान किशन ने 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली थी। किशन ने अपनी पारी में दो चौके और नौ छक्के लगाए थे। किशन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन किरोन पोलार्ड ने चौका लगाते हुए हुए मैच टाई करा दिया था। सुपर ओवर में RCB ने बाजी मारी थी।

क्रिस गेल

गेल भी हो चुके हैं 99 पर आउट

2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए क्रिस गेल ने धुंआधार बल्लेबाजी की थी। एक रन पर पहला विकेट गिरने के बाद गेल ने 63 गेंदों में 99 रन बनाए जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे। गेल को 99 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया था। राजस्थान ने 17.3 ओवर्स में ही सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।