IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना आज रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होने वाला है। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान की टीम एक और जीत हासिल करके दूसरे नंबर पर जाने की कोशिश करेगी। टीम के ओपनर जोस बटलर ने इस सीजन धुंआधार बल्लेबाजी की है और वह एक और अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन।
कोलकाता के खिलाफ ऐसा रहा है कोलकाता का प्रदर्शन
कोलकाता के खिलाफ बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। Cricketpedia के मुताबिक बटलर ने कोलकाता के खिलाफ 10 मैचों में 38.66 की औसत और 145.60 की स्ट्राइक-रेट के साथ 348 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं। इस सीजन कोलकाता के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में बटलर ने 103 रनों की पारी खेली थी और इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया था।
कोलकाता के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन
उमेश यादव ने इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उनके खिलाफ बटलर ने 28 गेंदों में 45 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। सुनील नरेन के खिलाफ बटलर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के खिलाफ बटलर ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए हैं और एक बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन
स्पिनर्स के खिलाफ बटलर ने लगभग 145 की स्ट्राइक-रेट और लगभग 42 की औसत के साथ 877 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह 21 बार आउट हो चुके हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ बटलर ने लगभग 155 की स्ट्राइक-रेट और 41.42 की औसत के साथ 1,657 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों ने 40 बार उनका विकेट हासिल किया है। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 50 और तेज गेंदबाजों के खिलाफ 76 छक्के लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बटलर इस सीजन में तीन शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 566 रन बना चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस सीजन अब तक 36 छक्के और 47 चौके लगा चुके हैं।