टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है। इस बार ये संस्करण वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है। सुपर-8 चरण के ज्यादातर मुकाबले वेस्टइंडीज में होने वाले हैं। कैरेबियाई धरती पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। वहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस बीच वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज की धरती पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 45 मैच की 39 पारियों में 1,006 रन निकले हैं। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। उनकी औसत 29.58 की रही है और उन्होंने 132.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है। पूरन वेस्टइंडीज की धरती पर 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
इविन लुईस
सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस हैं। उन्होंने 26 मैच की 26 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 803 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 34.91 और स्ट्राइक रेट 157.76 की रही है। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* रन रहा है। हालांकि, इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद लुईस का चयन टी-20 विश्व कप 2024 में नहीं किया गया है।
ब्रैंडन किंग
विश्व कप में ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज होंगे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 22 मैच की 21 पारियों में 35.31 की औसत और 132.87 की स्ट्राइक रेट से 671 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82* रन रहा है। ऐसे में विपक्षी टीमें इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।
रोवमैन पॉवेल
टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल होंगे। उनका रिकॉर्ड अपने घरेलू सरजमीं पर कमाल का रहा है। उन्होंने 30 मैच की 25 पारियों में 36.64 की औसत और 159.74 की स्ट्राइक रेट से 623 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है। वेस्टइंडीज के अलावा अन्य देशों के सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिलिप सॉल्ट ने सबसे ज्यादा (391) रन बनाए हैं।