
पहला टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने हासिल की बढ़त, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
पाकिस्तान को पहली पारी में 286 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 83 रनों का कर लिया है।
स्टम्प्स तक क्रीज पर मुशफिकुर रहीम (12) और यासिर अली (8) मौजूद हैं।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहली पारी
पहली पारी के आधार पर 44 रनों से पिछड़ी पाकिस्तान
कल के स्कोर 145/0 से आगे खेलने उतरे पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही और टीम ने 146 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। वहीं तैजुल इस्लाम की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम के विकेटों का पतझड़ सा लग गया।
पाकिस्तान का लंच तक का स्कोर 203/4 रहा जबकि दूसरे सत्र में पूरी पाकिस्तानी टीम 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश ने 44 रनों की बढ़त बनाई।
आबिद अली
आबिद अली ने लगाया चौथा शतक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद ने कल के निजी स्कोर (93*) को शानदार शतक में तब्दील किया।
आबिद ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली। यह उनका चौथा टेस्ट शतक था।
वह 217 के टीम स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने आउट किया।
आबिद के नाम अब 47.72 की औसत से 1,050 टेस्ट रन हो गए हैं।
तैजुल इस्लाम
तैजुल इस्लाम ने लिए सात विकेट
तैजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तैजुल ने 116 रन देकर सात विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपना नौवां फाइव विकेट हॉल लिया।
तैजुल ने अब तक खेले 34 मैचों की 58 पारियों में 32.16 की औसत से 141 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने दिए शुरुआती झटके
बांग्लादेश की दूसरी पारी की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम ने 14 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने एक ओवर में शादमान इस्लाम (1) और नजमुल हुसैन (0) के विकेट लेकर बड़े झटके दे दिए।
इसके अलावा शाहीन ने सैफ हसन (18) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। वहीं हसन अली ने एक विकेट झटका।
बांग्लादेश ने तीसरे दिन के स्टम्प्स तक चार विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।