बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। विश्व कप से पहले दोनों टीम आखिरी वनडे सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश के लिए लिटन दास कप्तानी कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन हैं।
दोनों टीमों के कई अनुभवी खिलाड़ी सीरीज में नहीं हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड टीम
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 33.4 ओवर बल्लेबाजी की थी और 136 रन बनाए थे। हालांकि, ये रन बनाते समय टीम के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे।
ऐसे में दूसरे मुकाबले में टीम अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। विल यंग ने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था।
न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: फिन एलन, विल यंग, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी और चाड बोवेस।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
मुस्तफिजुर रहमान ने पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे।
नसुम अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, बांग्लादेश की टीम दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं चाहेंगी।
बांग्लादेश की संभावित एकादश: तमीम इकबाल, लिटन दास (कप्तान), सौम्या सरकार, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन और नुरुल हसन।
पलड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 39 वनडे मैच खेले गए हैं। बांग्लादेश को सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई है, बाकी 28 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं।
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 वनडे सीरीज जीती है। दोनों सीरीज उसने घरेलू मैदान पर अपने नाम की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो उसके नाम 8 जीत और 5 हार है। साल 2021 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया था।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बोल्ट ने इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैचों में 8 विकेट झटक लिए थे।
मुस्तफिजुर ने पिछले 6 मुकाबलों में 4.83 की शानदार इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
लिटन ने पिछले 8 मैच में 158 रन बनाए हैं। तौहीद ने पिछले 10 मुकाबलों में अपने नाम 260 रन किए हैं।
यंग के नाम पिछले 10 मुकाबलों में 396 रन है। निकोल्स के नाम पिछले 8 मैच में 165 रन है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: तमीम इकबाल, हेनरी निकोल्स और तौहीद हृदोय।
ऑलराउंडर्स: सौम्या सरकार, कोल मैककोन्ची और रचिन रवींद्र (कप्तान)।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, लॉकी फर्ग्यूसन और नसुम अहमद।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 22 सितंबर (शनिवार) को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2023 के 12 वनडे में यंग ने 46.18 की औसत से 508 रन बनाए हैं। 8,313 रनों के साथ तमीम बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। महमुदुल्लाह के 27 वनडे अर्द्धशतकों में से 16 घरेलू मैदान पर आए हैं।
पोल