बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे मुकाबला, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया पहला वनडे मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा समाप्त हो गया। मैच में 2 बार बारिश के चलते विघ्न पड़ा जिसके चलते मैच पूरा होना संभव नहीं हो पाया। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड टीम ने जिस प्रकार से बल्लेबाजी उससे उसकी विश्व कप तैयारियों की पोल खुलती नजर आई। टीम ने 33.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती दोनों विकेट 16 रन पर गिर गए। फिन एलन (9), चाड बोवेस (1), रचिन रविंद्र (0) जल्दी आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (44) और विल यंग (58) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम की लाज बचाई।
विल यंग ने जमाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक
यंग ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। खराब शुरुआत से टीम को उबारते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में 63.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद में शानदार 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। तीसरे विकेट के लिए निकोल्स और यंग के बीच 117 गेंदों में 97 रन की अहम साझेदारी हुई।
यंग के पेशेवर करियर के 13,000 रन पूरे
अपनी पारी के दौरान यंग ने पेशेवर क्रिकेट करियर के 13,000 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 115 मैचों में 40.12 की औसत और 48.55 की स्ट्राइक रेट से 7,262 रन बनाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 97 मैचों में लगभग 42 की औसत से 3,606 रन बनाए हैं। उन्होंने 93 टी-20 क्रिकेट मैचों में 25.71 की औसत और 133.04 की स्ट्राइक रेट से 2,134 रन बनाए हैं।
मुस्तफिजुर और नसुम ने कीवी बल्लेबाजों को छकाया
कीवी टीम अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद की शानदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाते हुए नजर आए। रहमान ने 7 ओवर के अपने स्पैल में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.90 की रही। नसुम ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में केवल 21 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने 3 ओवर तो मेडन ही फेंक दिए।