बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: ग्राहम हुमे ने करियर में पहली बार झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शनिवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ग्राहम हुमे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार 4 विकेट लिए हैं और यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। हुमे ने अहम मौके पर दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को और बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
ऐसा रहा हुमे का प्रदर्शन
बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हुमे ने अहम विकेट निकालते हुए विपक्षी टीम की तेजी से बढ़ती रन गति पर लगाम लगाई। उन्होंने मैच में 6 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन खर्च करते हुए शाकिब अल हसन (92), तौहीद हृदोय (92), मुस्फिकुर रहीम (44) और तस्कीन अहमद (11) के विकेट निकाले। इस मैच में हुमे के अलावा उनके साथी गेंदबाज मार्क एडिअर, एंडी मैकब्रायन और कर्टिस कैम्फर ने 1-1 विकेट लिए।
ऐसा रहा है हुमे का अंतरराष्ट्रीय करियर
जुलाई, 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले हुमे ने अब तक 5 वनडे मैचों में 6.03 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 235 रन खर्च किए हैं। इसी तरह उन्होंने अगस्त, 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 2 मैच खेलते हुए 7.25 की इकॉनमी से 58 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए हैं।
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश टीम ने 15 के स्कोर पर तमीम इकबाल (3) का विकेट खो दिया। उसके बाद लिटन दास (26) और नजमुल हसन (25) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। मुश्किल घड़ी में शाकिब और तौहीद ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनके बाद मुस्फिकुर ने 26 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 50 ओवर में 338/8 तक पहुंचाने में सहयोग किया।
तौहीद और शाकिब ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
इस मैच में शाकिब ने 7,000 वनडे रन और 300 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर हैं। इसी तरह 22 वर्षीय तौहीद डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले नासिर हुसैन (63) और फरहाद रेजा (50) ये कारनामा कर चुके हैं। वह विश्व के पांचवे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपने डेब्यू वनडे में नर्वज नाइंटीज में आउट हुए हैं।