बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: तौहीद हृदोय वनडे डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से तौहीद हृदोय ने 92 रन की शानदार पारी खेली है।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला वनडे खेल रहे तौहीद, डेब्यू मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
उनकी पारी की बदौलत मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए हैं।
आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
शतकीय पारी
ऐसी रही तौहीद हृदोय की पारी
पहले खेलते हुए जब बांग्लादेश ने 81 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था, तब तौहीद बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने चौथे विकेट के लिए शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 125 गेंदों में 135 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूती दी। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे तौहीद 46वें ओवर में 92 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
रिकॉर्ड्स
तौहीद ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
22 वर्षीय तौहीद बांग्लादेश की ओर से डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले नासिर हुसैन (63) और फरहाद रेजा (50) ये कारनामा कर चुके हैं।
वह विश्व के पांचवे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपने डेब्यू वनडे में नर्वज नाइंटीज में आउट हुए हैं।
उनसे पहले इयोन मोर्गन (99), फिल जैक्स (94), शमरह ब्रूक्स (93) और वैन डेर डूसन (93) शतक बनाने से चूके थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 मैच खेल चुके हैं तौहीद
दाएं हाथ के बल्लेबाज तौहीद ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 3 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 24 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 41 रन बना लिए हैं।
तौहीद के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 46 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 47.08 की औसत और 81 की स्ट्राइक रेट से 1,601 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
तौहीद के अलावा शाकिब ने खेली उम्दा पारी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की खराब शुरूआत रही और 15 के स्कोर पर तमीम इकबाल (3) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद लिटन दास (26) और नजमुल हसन (25) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
मुश्किल घड़ी में शाकिब और तौहीद ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। शाकिब ने 89 गेंदों में सर्वाधिक 93 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए।