शाकिब वनडे में 7,000 रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वह वनडे क्रिकेट में 300 विकेट और 7,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में उन्होंने ये कारनामा किया है। उनसे पहले शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या ने यह कारनाम किया था। वह वनडे में 300 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं। आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है शाकिब का वनडे क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के गेंदबाज शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 28.96 की गेंदबाजी औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से अब तक गेंदबाजी की है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट है। वह इस फॉर्मेट में 10 बार मैच में 4 विकेट और 4 बार मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 37.71 का और स्ट्राइक रेट 82.30 का है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।
कैसे रहा है अफरीदी और जयसूर्या का वनडे करियर?
अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 398 मैच खेले हैं और 23.58 की औसत से 8,064 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 34.51 की औसत से 395 विकेट भी लिए हैं। जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 445 मैच खेले हैं और 13,430 रन बना चुके हैं। उनका औसत 32.36 का रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 36.73 की औसत से 323 विकेट भी लिए हैं।
गेंदबाजी में शाकिब के आंकड़े
शाकिब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (534), अफरीदी (395), अनिल कुंबले (337), जयसूर्या (323) और डेनियल विटोरी (305) हैं। मुरलीधरन ने 350 मैच में 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए हैं और वह वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में नंबर एक गेंदबाज हैं। शाकिब के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट अब्दुर रज्जाक (207) ने लिए हैं।
वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज
शाकिब वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन तमीम इकबाल (8,146) ने बनाए हैं। पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान शाकिब घरेलू वनडे मैचों में 3,000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे। जयसूर्या इस रिकॉर्ड के मामले में शाकिब के सबरे करीब हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान घरेलू वनडे में 3,880 रन बनाए और 119 विकेट लिए थे।