Page Loader
बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल, स्कैन के लिए ले जाया गया
रोहित को स्कैन के लिए ले जाया गया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल, स्कैन के लिए ले जाया गया

Dec 07, 2022
12:33 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं और मैदान छोड़कर चले गए हैं। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है।

BCCI

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं रोहित

BCCI ने अपने बयान में कहा, "भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई है। बोर्ड की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया है। वह अब स्कैन के लिए गए हैं।" बता दें बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद बल्लेबाजी कर रहे अनामुल के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित तक पहुंची थी, जिसमें रोहित चोटिल हुए थे।