बांग्लादेश बनाम भारत: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।
पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम इस आखिरी टेस्ट को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अहम अंक जोड़ने का प्रयास करेगी।
दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, चोटिल रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
भारत
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
भारत ने पहले टेस्ट को 188 रन से जीता था। उस मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा व शुभमन गिल ने शतक लगाए थे। भारतीय टीम से राहुल ने निराश किया है। वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
पहले टेस्ट के दौरान अपना डेब्यू करने वाले जाकिर हसन ने शतक लगाकर प्रभावित किया है। उनके सलामी जोड़ीदार नजमुल हसन और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए हैं। मेजबान टीम को अनुभवी मुशफिकुर रहीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और एबादत हुसैन।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने नहीं जीता है कोई टेस्ट
भारत के खिलाफ बांग्लादेश अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
बांग्लादेश की जमीं पर दोनों देश कुल नौ टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें सात में मेहमान भारत ने जीत हासिल की है। इसी तरह दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
रिकॉर्ड्स
दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रविचंद्रन अश्विन ने 87 टेस्ट में 2,989 रन बनाए हैं। वह 3,000 रन पूरे करने वाले 24वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
अश्विन ने अब तक 443 विकेट लिए हैं और वह 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 6,984 रन बनाए हैं। वह 7,000 रन पूरे कर सकते हैं।
विराट कोहली (8,094) के पास जॉफ बॉयकॉट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से आगे निकलने का मौका होगा।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मुशफिकुर रहीम और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: जाकिर हसन, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल (कप्तान) और विराट कोहली।
ऑलराउंडर: आर अश्विन (उपकप्तान) और शाकिब अल हसन।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, तैजुल इस्लाम और उमेश यादव।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:00 बजे से होगी।
इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है।