क्वारंटाइन की समस्या के कारण न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज पर छाए संकट के बादल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। नए साल में शुरु होने वाली इस सीरीज पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल बांग्लादेश की टीम को बीते शुक्रवार को दोबारा क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वारंटाइन के मसले को लेकर यह सीरीज स्थगित हो सकती है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
21 दिसंबर से आगे बढ़ा क्वारंटाइन तो करेंगे मीटिंग- BCB प्रेसीडेंट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा कि उनके क्रिकेटर्स लगातार बॉयो-बबल में रहने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से काफी ज्याद थक चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "कुछ खिलाड़ी सीरीज छोड़कर वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है। यदि क्वारंटाइन को 21 दिसंबर से आगे बढ़ाया गया तो हम उनके साथ मीटिंग करेंगे। हमने उन्हें बता दिया है कि बिना तैयारी के सीरीज खेलना मुश्किल होगा।"
अभ्यास मैचों के कार्यक्रम में आएगा बदलाव
दोबारा क्वारंटाइन में भेजे जाने की वजह से बांग्लादेश के कार्यक्रम में बदलाव आएगा। 22 दिसंबर से बांग्लादेशी दल आपस में दो टीम बनाकर दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाला था, लेकिन अब इसके शुरू होने की तारीख में बदलाव आएगा। आपस में अभ्यास मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश को न्यूजीलैंड की A टीम के खिलाफ 28 दिसंबर से एक और दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है।
कोरोना पॉजिटिव मिले हैं बांग्लादेशी गेंदबाजी कोच
न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ कोरोना संक्रमित हुए हैं और आइसोलेशन में हैं। बांग्लादेशी टीम के साथ यात्रा कर रहा मलेशिया का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मलेशियाई नागरिक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है और इसी कारण उसे तत्काल सरकार द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है और न्यूजीलैंड का स्वास्थ्य मंत्रालय एक्शन में आ गया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें छह तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, फज्ले महमूद, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम शेख।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहनी की चोट के कारण कीवी कप्तान केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। हाल ही में कीवी कोच गैरी स्टीड ने बताया था कि विलियमसन को फिट होने के लिए 8-9 सप्ताह का समय लगेगा।