न्यूजीलैंड में दोबारा क्वारंटाइन में भेजी गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम, जानें कारण
न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिसंबर तक किसी प्रकार का अभ्यास नहीं करने का सुझाव दिया है। हाल ही में टीम के साथ गए गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि है हेराथ के संक्रमित होने के कारण ही बांग्लादेशी टीम को अभ्यास करने से रोका गया है और उन्हें दोबारा क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया है।
कल करने के बाद आज रद्द करना पड़ा अभ्यास- टीम मैनेजर
बांग्लादेश के टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने बताया कि हमें 16 दिसंबर को अभ्यास करने का मौका मिला था, लेकिन आज हमें अपना अभ्यास रद्द करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, "अब तक हम तीन बार कोविड-19 टेस्ट करा चुके हैं और अभी एक टेस्ट बाकी है। क्वारंटाइन के नौवें दिन होने वाले इस टेस्ट में यदि सभी लोग निगेटिव पाए जाते हैं तो फिर हम बाहर जाने के लिए आजाद होंगे।"
अभ्यास मैचों के कार्यक्रम में आएगा बदलाव
दोबारा क्वारंटाइन में भेजे जाने की वजह से बांग्लादेश के कार्यक्रम में बदलाव आएगा। 22 दिसंबर से बांग्लादेशी दल आपस में दो टीम बनाकर दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाला था, लेकिन अब इसके शुरू होने की तारीख में बदलाव आएगा। आपस में अभ्यास मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश को न्यूजीलैंड की A टीम के खिलाफ 28 दिसंबर से एक और दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बांग्लादेशी टीम के साथ यात्रा कर रहा मलेशिया का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस व्यक्ति के करीबी संपर्क में होने के कारण बांग्लादेश के 8 लोग जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल है को आइसोलेशन में रखा गया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें छह तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, फज्ले महमूद, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम शेख।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे विलियमसन
कोहनी की चोट के कारण कीवी कप्तान केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। हाल ही में कीवी कोच गैरी स्टीड ने बताया था कि विलियमसन को फिट होने के लिए 8-9 सप्ताह का समय लगेगा। विलियमसन ने इसी चोट के कारण भारत दौरे पर दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था और उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने टीम की कप्तानी की थी।