Page Loader
कोहनी की चोट के कारण लगभग दो महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे केन विलियमसन
केन विलियमसन

कोहनी की चोट के कारण लगभग दो महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे केन विलियमसन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 07, 2021
05:14 pm

क्या है खबर?

अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले केन विलियमसन अब इस चोट के कारण लगभग दो महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं। विलियमसन लंबे समय से अपनी कोहनी की चोट से परेशान हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

अपडेट

विलियमसन को लग सकता है 8-9 सप्ताह का समय- स्टीड

न्यूजीलैंड के हेडकोच गैरी स्टीड का कहना है कि विलियमसन ठीक हैं, लेकिन उन्हें मैदान में वापसी करने के लिए आठ या नौ सप्ताह का समय लग सकता है। उन्होंने आगे कहा, "पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और IPL तथा टी-20 विश्व कप से पहले उन्होंने आठ-नौ सप्ताह का समय लिया था। मैं एक बार फिर इतने ही समय की उम्मीद कर रहा हूं। फिलहाल हम समय की पाबंदी नहीं लगाना चाहते हैं।"

सर्जरी

विलियमसन को नहीं है सर्जरी को जरूरत

स्टीड के मुताबिक विलियमसन को चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं है और वह केवल आराम एवं रिहैब करके इस से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने कहा, "सर्जरी से केवल इतना होगा कि निश्चित तौर पर रिहैब किया जाए। विलियमसन को न्यूजीलैंड के लिए खेलना पसंद है। वह किसी भी प्रकार की क्रिकेट को मिस करने के बारे में सोचते भी नहीं तो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मिस करना उनके लिए बड़ी दुखद बात है।"

शेड्यूल

काफी व्यस्त है कीवी टीम का कार्यक्रम

01 जनवरी से न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद वे वनडे और एकमात्र टी-20 मुकाबले के लिए जनवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। 08 फरवरी को आस्ट्रेलिया का दौरा समाप्त करने के बाद वे वापस अपने देश आएंगे। 17 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत भी करनी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी। कीवी टीम को यह मुकाबला 372 रनों के बड़े अंतर से गंवाना पड़ा था। एक बार फिर लाथम को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।