पहला टेस्ट हारने के बाद बांग्लादेश ने उठाए अंपायरिंग पर सवाल, करेगी ICC के पास शिकायत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि वे अंपायरिंग को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से ऑफिशियल शिकायत करेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों ने अधिक स्लेजिंग की भी शिकायत की है। खिलाड़ियों और बोर्ड ने शिकायत की है कि मैदानी अंपायर्स के निर्णय सही नहीं थे और उनके कई फैसले उनकी टीम के खिलाफ गए थे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
BCB क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल युनुस ने बताया कि सीरीज के बाद वे अंपायरिंग को लेकर ICC के पास ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले ही वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद अंपायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज की थी और यह मैच रेफरी के पास भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। अंपायरिंग को लेकर सभी ने देखा है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।"
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने स्लेजिंग की जो बात कही है उस पर भी जलाल ने अंपायरों को ही घेरा है। उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि मोमिनुल ने स्लेजिंग को लेकर सवाल उठाए हैं और हमें लगता है कि अंपायर्स को दोनों पक्षों को समझाना चाहिए था। हालांकि, अंपायरों ने ऐसा करने की बजाय हमारे ही खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी।" उन्होंने मैच में खराब हुए समय की भरपाई के तरीके पर भी नाराजगी जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे। इसमें टेंबा बवुमा (93) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में बांग्लादेश ने महमुदुल हसन (298) की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 298 रन बनाए थे। पहली पारी में 69 रनों की बढ़त मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 पर समाप्त हो गई। केशव महाराज ने सात विकेट लेकर बांग्लादेश को 53 पर समेटा और बांग्लादेश को जीत दिलाई।
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत पहला वनडे जीतने के साथ की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर तीसरा वनडे नौ विकेट से जीतते हुए उन्होंने सीरीज अपने नाम की थी। यह बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीत थी। तमीम इकबाल ने तीन मैचों में सबसे अधिक 129 रन बनाए थे तो वहीं तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक आठ विकेट लिए थे।