Page Loader
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 220 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 220 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2022
02:31 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 220 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश को चौथे दिन के अंत में मैच जीतने के लिए 274 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी टीम 53 के स्कोर पर ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे। इसमें टेंबा बवुमा (93) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में बांग्लादेश ने महमुदुल हसन (298) की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 298 रन बनाए थे। पहली पारी में 69 रनों की बढ़त मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 पर समाप्त हो गई। केशव महाराज ने सात विकेट लेकर बांग्लादेश को 53 पर समेटा और बांग्लादेश को जीत दिलाई।

महमुदुल हसन जॉय

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बने महमुदुल

पहली पारी में बांग्लादेश ने शुरुआत में विकेट गंवा दिए थे, लेकिन महमुदुल ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 300 के करीब तक ले गए। उन्होंने 326 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की साहसिक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए थे। इस पारी के साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। यह उनका दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट था।

स्कोर

बांग्लादेश ने बनाया अपना दूसरा न्यूनतम टेस्ट स्कोर

दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। 53 का यह स्कोर बांग्लादेश का टेस्ट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा यह डरबन के मैदान में किसी टीम द्वारा बनाया गया भी सबसे कम स्कोर हो गया है। टेस्ट में बांग्लादेश का सबसे कम स्कोर 43 है। जुलाई 2018 में वेस्टइंडीज में वे पहली पारी में 43 के स्कोर पर ऑल आउट हुए थे।

केशव महाराज

महाराज ने लिए सात विकेट, एडम्स को छोड़ा पीछे

पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाने वाले महाराज ने दूसरी पारी में 10 ओवर में 32 रन देते हुए सात विकेट लिए। यह आठवां मौका है जब टेस्ट की एक पारी में उन्होंने पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। महाराज 41 टेस्ट में 141 विकेट ले चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट विकेटों के मामले में पॉल एडम्स (134) से आगे निकल गए हैं।