SRH बनाम LSG: लखनऊ ने आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मुकाबला, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केएल राहुल (68) की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/7 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में राहुल त्रिपाठी (48) की पारी के बावजूद SRH को हार झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह SRH ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 27 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, राहुल (68) और दीपक हूडा (51) की बदौलत वे 169 के स्कोर तक पहुंचे थे।
स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने भी पावरप्ले में 38 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
राहुल त्रिपाठी (48) ने पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, आवेश खान ने चार विकेट लेकर लखनऊ को जीत दिलाई।
केेएल राहुल
50 टी-20 अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय बने राहुल
राहुल ने धीमी शुरुआत की और पारी को संभालते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 50 गेंदों में 68 रनों की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। राहुल ने चौथे विकेट के लिए हूडा के साथ 87 रन जोड़े थे।
टी-20 क्रिकेट में यह राहुल का 50वां अर्धशतक था। वह 50 टी-20 अर्धशतक लगाने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
दीपक हूडा
जारी है हूडा का अदभुत प्रदर्शन
हूडा ने इस सीजन लगातार अच्छी फॉर्म दिखाई है और मुश्किल परिस्थितियों से अपनी टीम को बाहर निकाला है। हूडा ने 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन उनका दूसरा अर्धशतक है।
2015 से 2021 के बीच खेली 61 पारियों में हूडा ने तीन अर्धशतक लगाए थे और इस सीजन तीन पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
आवेश खान
आवेश ने किया IPL में अपना बेस्ट प्रदर्शन
तेज गेंदबाज आवेश खान ने लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 24 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए। पारी का 18वां ओवर फेंकते हुए आवेश ने सेट पूरन को आउट करने के साथ ही अब्दुल समद का भी बड़ा विकेट लिया।
यह IPL में आवेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। अब तक उनका बेस्ट 13 रन देकर तीन विकेट लेने का था।