चोट और व्यक्तिगत कारणों से न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब- रिपोर्ट
वनडे सीरीज में अपने घर पर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद अब बांग्लादेश की टीम 3 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें शाकिब के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। दरअसल, हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शाकिब चोटिल हो गए थे। इसके अलावा शाकिब व्यक्तिगत कारणों के चलते न्यूजीलैंड के दौरे से भी हट सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
चोट इस समय सही नहीं लग रही- शाकिब
बैन के कारण लगभग 15 महीने लम्बे अंतराल के बाद अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शाकिब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान परेशानी में नजर आए थे। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम अभी चोट को लेकर कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन हमें चोट की स्थिति स्पष्ट होने के लिए अगले दिन का इंतजार करना होगा। पर यह चोट इस समय सही नहीं लग रही है।"
ग्रोइन इंजरी के कारण ओवर पूरा नहीं कर सके थे शाकिब
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3 फरवरी से शुरू होनी है, जिसमें शाकिब के खेलने की कम संभावनाएं नजर आती हैं। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जब शाकिब अपने स्पेल का पांचवा ओवर फेंक रहे थे, तब ग्रोइन इंजरी के कारण वह सिर्फ पांच गेंद ही कर सके और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। बचा हुआ ओवर सौम्य सरकार ने पूरा किया था।
न्यूजीलैंड दौरे से पीछे हट सकते हैं शाकिब
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और अमेरिका में मौजूद अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे। ऐसे में वह न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करेंगे। बता दें मार्च में होने वाले दौरे में बांग्लादेश तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी।
इस सीरीज में ऐसा रहा शाकिब का प्रदर्शन
बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। इस सीरीज में शाकिब के गेंदबाजी आंकड़े 4/8, 2/30 और 0/12 के रहे। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 19, 43* और 51 के स्कोर बनाए। शाकिब के नाम अब 29.72 की गेंदबाजी औसत से 266 विकेट हो गए हैं। वहीं उन्होंने 38.08 की औसत से 6,436 रन भी बनाए हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने अपना 48वां अर्धशतक पूरा किया था।
शाकिब ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
सोमवार को 33 वर्षीय शाकिब ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह (सभी प्रारूपों में) एक ही देश में 6,000 रनों के साथ-साथ 300 विकेटों को लेने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए। बता दें उन्होंने बांग्लादेश में 6,045 रन और 336 विकेट लिए हैं।