भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली टीम में लगभग सभी वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो पाकिस्तान दौरे पर खेले थे। तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह अनकैप्ड बल्लेबाज जाकेर अली को शामिल किया गया है। शोरफुल को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।
महमूदुल हसन जॉय को भी मिला है मौका
शोरफुल की अनुपस्थिति में तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे। सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे, वह भारत दौरे के लिए चुने गए हैं। बता दें कि जॉय पाकिस्तान-A और बांग्लादेश-A के बीच चार दिवसीय मैचों के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 25.95 की औसत से 623 रन बनाए हैं।
टेस्ट टीम में चुने गए जाकेर का ऐसा रहा है प्रथम श्रेणी करियर
जाकेर ने 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.47 की औसत के साथ 2,862 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश से टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 245 रन बनाए हैं।
ऐसी है बांग्लादेशी टीम
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दोनों ही मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा हैं। बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।
अब तक भारत को नहीं हरा सका है बांग्लादेश
अब तक बांग्लादेश की टीम टेस्ट प्रारूप में भारत को नहीं हरा सकी है। अब तक दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 11 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार सीरीज में जीता था बांग्लादेश
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। दिलचस्प रूप से रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए मैच जीता था। सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के 274 के जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान 172 पर ढेर हो गई और जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल किया।