
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 30 रन के छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया।
दिलचस्प रूप से यह बांग्लादेशी टीम की टेस्ट प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीता बांग्लादेश
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। मेजबान टीम से सौद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171*) ने शानदार शतक लगाए थे।
जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने बड़ा शतक (191) लगाया।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने आसानी से मैच जीता।
शकील
शकील ने लगाया अपना तीसरा शतक
पहली पारी में नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए शकील ने 197 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 261 गेंदों पर 141 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला शतक लगाया था। इस बीच उन्होंने अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए थे।
वह दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोले सके थे। उन्हें शाकिब अल हसन ने आउट किया था।
रिकॉर्ड
शकील ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन, बनाया ये रिकॉर्ड
शकील पिछले कुछ समय में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 11 टेस्ट की 20 पारियों में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए।
वह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में सईद अहमद की बराबरी की थी।
शतक
रिजवान ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
पहली पारी में पाकिस्तान ने जब 114 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब रिजवान क्रीज पर आए थे।
उन्होंने मैच के दूसरे दिन के दौरान विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए और अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया।
वह 171 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तान ने 448/6 पर पारी घोषित की।
यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया।
उन्होंने दूसरी पारी में 51 रन बनाए।
साझेदारी
शकील और रिजवान ने की 240 रन की साझेदारी
शकील और रिजवान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की।
अब यह जोड़ी पाकिस्तान की ओर से घरेलू टेस्ट में पांचवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
बता दें कि आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद की जोड़ी ने 1976 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे। वो मुकाबला लाहौर में खेला गया था।
रहीम
मुशफिकुर रहीम अपने दोहरे शतक से चूके
मुशफिकुर रहीम अपने टेस्ट करियर के चौथे दोहरे शतक से चूक गए। रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया।
उन्होंने 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए, जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला शतक रहा।
अपनी इस जोरदार पारी के दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 15,000 रन भी पूरे किए। उनके नाम अब 15,159 रन हो गए हैं।
जानकारी
मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में लिए 4 विकेट
पाकिस्तान की दूसरी पारी को समेटने में मेहदी हसन मिराज की अहम भूमिक रही। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 11.5 ओवर में 21 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया था।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश ने टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान को हराया
बांग्लादेश के लिए यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत है। इस मैच से पहले दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट में भिड़ी थी, जिसमें से पाकिस्तान ने 12 जीते और 1 मैच ड्रॉ रहा था।
अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से खेला जाना है।
ऐसे में बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।