
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल का हाल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत रोचक ढंग से हुई है।
मुकाबले के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे, वहीं गेंद और बल्लेबाज के बीच रोचक संघर्ष भी देखने को मिला।
दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। इससे पहले प्रोटियाज की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई।
आइये जानते हैं पहले दिन क्या कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले।
कमजोर बल्लेबाजी
दूसरे टेस्ट में भी लड़खड़ाई प्रोटियाज टीम
गाबा टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद दूसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी में कुछ खास सुधार दिखाई नहीं दिया।
प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी के चलते टीम 70 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई।
कप्तान डीन एल्गर (26), सारेल इरवी (18), ब्रुयन (12), तेम्बा बावुमा (1) और खाया जोंडो (5) ने बल्ले से निराश किया।
टीम के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
कैमरन ग्रीन
युवा ग्रीन की शानदार गेंदबाजी
23 साल के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए।
उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पांच विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है।
अब उनके 18 टेस्ट मैचों में 2.85 की इकॉनमी से 23 विकेट हो गए हैं।
ग्रीन के साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लेने दूसरे छोर से अच्छी गेंदबाजी की।
स्कॉट बोलैंड और नॉथन लियोन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
मजबूत साझेदारी
येन्सन और वेरिन ने संभाला
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की हालत और खराब होती, अगर मार्को येन्सन और काइल वेरिन के बीच साझेदारी न हुई होती।
दोनों ने छठे विकेट के लिए 219 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई।
येन्सन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, उन्होंने 136 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन (पहला टेस्ट अर्धशतक) बनाए।
दूसरी ओर वेरिन ने 99 गेंदों में 52 बनाते हुए उनका अच्छा साथ दिया।
कंगारू बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दिन के अंतिम सत्र में सधी हुई शुरुआत की।
टीम ने 12 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए। टीम का एकमात्र विकेट उस्मान ख्वाजा (1) के रूप में 21 के स्कोर पर गिरा।
दिन का खेल खत्म होने के समय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 32 और स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
प्रोटियाज की ओर से कगिसो रबाडा के हाथ पारी की एकमात्र सफलता हाथ लगी।
डीन एल्गर
एल्गर के 5,000 टेस्ट रन पूरे
35 साल के अनुभवी खिलाड़ी एल्गर ने इस मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
अपनी पारी का 24वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मुकाम को हासिल करने वाले वे आठवें बल्लेबाज बने।
उनसे पहले जैक कैलिस (13,206), हाशिम अमला (9,282), ग्रीम स्मिथ (9,253), एबी डिविलियर्स (8,765), गैरी कर्स्टन (7,289), हर्शेल गिब्स (6,167) और मार्क बाउचर (5,498) इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।