
बॉक्सिंग डे टेस्ट: कैमरन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में लिए पांच विकेट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन में सोमवार को कमाल का प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में उन्होंने पांच प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए साधारण स्कोर पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई।
ये उनके टेस्ट करियर में पहला मौका है जब एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।
आइये जानते हैं ग्रीन के प्रदर्शन और टेस्ट करियर के आंकड़ों के बारे में।
प्रदर्शन
ऐसा रहा ग्रीन का प्रदर्शन
उन्होंने मैच में 2.50 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 10.4 ओवर में मात्र 27 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके।
इस मैच में ग्रीन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
ग्रीन के टेस्ट क्रिकेट में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:
5/27 बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न में (2022)
3/21 बनाम इंग्लैंड, होबार्ट में (2022)
2/23 बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन में (2021)
आंकड़े
ऐसा रहा है ग्रीन का टेस्ट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2020 में एडिलेड के मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले ग्रीन का ये 18वां टेस्ट मैच है।
28 पारियों में उन्होंने 2.85 की इकॉनमी और 29.78 की गेंदबाजी औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 पारियों में 32.83 की औसत और 48.68 की स्ट्राइक रेट से 755 रन बनाए हैं।
84 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके खाते में पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं।
प्रोटियाज बल्लेबाजी
पहली पारी में कैसी रही प्रोटियाज की बल्लेबाजी?
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही।
कप्तान डीन एल्गर (26), सारेल इरवी (18), तेम्बा बावुमा (1), खाया जोंडो (5) और केशव महाराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
मार्को येन्सन और काइल वेरिन की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर टीम की लाज बचाई।
वेरिन 99 गेंदों में 52 और येन्सन 136 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए।
येन्सन के करियर की ये सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।
IPL
IPL नीलामी में चमकी ग्रीन की किस्मत
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 में होने वाले अगले सीजन के लिए कोच्चि में आयोजित हुई मिनी नीलामी में ग्रीन की किस्मत ने जोर की करवट ली।
उन्हें IPL की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च कर खरीदा था।
दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले ग्रीन इसी साल भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर चर्चा में आए थे।