बॉक्सिंग डे टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार (26 दिसंबर) से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। दूसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन मेहमान टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है, उसने गाबा में खेला गया पहला टेस्ट छह विकेट से जीता था। आइये जानते हैं दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के बारे में।
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए प्रोटियाज बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की बात करें तो यह साधारण ही रही। कई प्रोटियाज बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। सारेल इरवी (18) के रूप में टीम को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा। इसके बाद भी बीच-बीच में विकेटों का पतन होता रहा, कप्तान डीन एल्गर (26) शानदार लय में नजर आ रहे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। बावुमा (1) और जोंडो (5) भी जल्दी आउट हो गए।
वेरिन और येन्सन ने बचाई टीम की लाज
मुश्किल में दिखाई दे रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को काइल वेरिन और मार्को येन्स ने सहारा दिया। छठे विकेट के लिए दोनों के बीच 219 गेंदों में 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और इसी के बलबूते टीम मैच में वापस भी लौटी। वेरिन ने 99 गेंदों में तीन चौकों की सहायता से 52 रनों की पारी खेली। गेंदबाज होने के बावजूद येन्सन ने अच्छा बल्लेबाजी कौशल दिखाया। उन्होंने 136 गेंदों में 10 चौके की मदद से 59 रन बनाए।
'गेंदबाज येन्सन' ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
युवा येन्सन वैसे तो टीम के लिए तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सोमवार को मुश्किल वक्त में उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया और सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इससे पूर्व उनका उच्चतम स्कोर 48 रनों का था। अब तक नौ टेस्ट मैचों में उन्होंने 261 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके नाम 3.29 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट दर्ज हो चुके हैं।
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी?
कंगारू गेंदबाजों ने सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। मेजबान गेंदबाजों में कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा, उन्होंने बेहद किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते पांच अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अनुभवी मिचेल स्टार्क 39 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे। युवा स्कॉट बोलैंड और स्पिनर नाथन लियोन के खाते में एक-एक विकेट आया।
विवादों में रहा था गाबा में खेला गया पहला टेस्ट
गाबा में खेला गया इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच विवादों में रहा था। प्रोटियाज कप्तान एल्गर ने पिच के असमान उछाल और अतिरिक्त नबी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। बाद में ICC ने भी गाबा पिच को 'औसत से नीचे' करार देते हुए उसके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा था। उस मैच में प्रोटियाज बल्लेबाज ऐसे लड़खड़ाए की दो दिन में ही दो बार ऑलआउट हो गए। दो दिन में कुल 34 विकेट गिरे थे।