ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 172 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 172 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई है। वेलिंग्टन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 369 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 196 रन पर ही ढेर हो गई। नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान 6 विकेट लिए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के बड़े शतक (174*) की मदद से 383 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में मेजबान टीम 179 रन बनाकर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स की उम्दा गेंदबाजी (5/45) के बीच 164 रन ही बना सकी। जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 196 रन ही बना सकी।
कैमरून ग्रीन ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
ग्रीन ने पहली पारी के दौरान 275 गेंदों पर नाबाद 174 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनके आगे अब सिर्फ ग्रैग चैपल हैं, जिन्होंने साल 1974 के वेलिंगटन टेस्ट मैच में नाबाद 247 रन बनाए थे। ग्रीन या यह टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध एक शतक जड़ा हुआ है।
ग्रीन और हेजलवुड ने की रिकॉर्ड साझेदारी
ग्रीन ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2004 के ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 114 रन जोड़े थे। ग्रीन और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई।
हेनरी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हेनरी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 30.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11 मेडन ओवर के साथ 70 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने स्टीव स्मिथ (31), उस्मान ख्वाजा (33), मिचेल मार्श (40), लियोन (5) और हेजलवुड (22) को अपना शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ-साथ ये ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा। हेनरी ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
ग्लेन फिलिप्स ने किया उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन
फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 70 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। बल्ले से संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में अविश्वनीय प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिन करने वाले फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 45 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। ये उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा।
रचिन ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान अर्धशतक (59) लगाया। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 77 गेंदों में पूरा कर लिया। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 6 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 39.36 की औसत और 48.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 433 रन बनाए हैं। वह टेस्ट प्रारूप में एक शतक भी जड़ चुके हैं।
नाथन लियोन ने मैच में लिए कुल 10 विकेट
दिग्गज स्पिनर लियोन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां 10 विकेट हॉल रहा। यह दूसरा ऐसा मौका है, जब इस अनुभवी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट में कम से कम 10 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में लियोन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ा है। उनके नाम अब 30.35 की औसत से 527 विकेट हो गए हैं।
2011 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं जीत सका है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट बेलेरिव ओवल में 2011 में जीता था। इसके अलावा मेजबान न्यूजीलैंड ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली जीत 1993 में ईडन पार्क में दर्ज की थी।
लियोन ने अश्विन को इस मामले में पीछे छोड़ा
लियोन पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास (सभी चक्रों को मिलाकर) में 10वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने WTC में 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हुए हैं। WTC 2023-25 में लियोन ने 8 मैचों में 22.05 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा चक्र में फिलहाल चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।