न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैट हेनरी ने पहली पारी में झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी की है।
उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है, वहीं ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है।
मैच के पहले दिन इस खिलाड़ी ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही हेनरी की गेंदबाजी?
हेनरी ने मैच में 30.1 ओवर गेंदबाजी की और 11 मेडन ओवर के साथ 70 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।
उन्होंने स्टीव स्मिथ (31), उस्मान ख्वाजा (33), मिचेल मार्श (40), नाथन लियोन (5) और जोश हेजलवुड (22) को अपना शिकार बनाया।
उनके अलावा विलियम ओ'रूर्के और स्कॉट कुग्गेलिन ने 2-2 विकेट झटके। रचिन रविंद्र को 1 सफलता मिली।
हेनरी की स्विंग होती हुई गेंद को कैमरून ग्रीन के अलावा और कोई भी कंगारू बल्लेबाज समझ ही नहीं पाया।
करियर
हेनरी के करियर पर एक नजर
हेनरी ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 46 पारियों में 34.72 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने इस दौरान 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/23 का रहा है।
उन्होंने सबसे अच्छी गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ की है। हेनरी ने इस टीम के खिलाफ 5 मैच में 25 विकेट झटके हैं।
प्रथम
प्रथम श्रेणी में झटके हैं 400 से ज्यादा विकेट
हेनरी का प्रथम श्रेणी करियर कमाल का रहा है। उन्होंने 98 मैच की 183 पारियों में 23.45 की औसत से 443 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 35 बार 4 विकेट हॉल और 22 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 3 बार 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/23 का रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 165 मैच में 266 विकेट झटके हैं।
पारी
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी?
कंगारू टीम के लिए ग्रीन ने मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने 275 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 174 रन बनाए। उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 63.27 की रही।
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जोश हेजलवुड (22) के साथ उन्होंने आखिरी विकेट के लिए 188 गेंद में 116 रन जोड़े।
ग्रीन की पारी के ही कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 383 रन बनाए।