Page Loader
पहला टेस्ट: नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी बार झटके 4 विकेट, वाल्श को पछाड़ा
नाथन लियोन ने चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पहला टेस्ट: नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी बार झटके 4 विकेट, वाल्श को पछाड़ा

Mar 01, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का 24वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा 4 विकेट हॉल है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 7वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को पीछे छोड़ दिया है।

गेंदबाजी

कैसी रही लियोन की गेंदबाजी?

लियोन ने न्यूजीलैंड को 113 रन के कुल स्कोर पर टॉम ब्लंडेल (33) के रूप में छठा झटका दिया और अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने स्कॉट कुग्गेलिन (33), मैट हेनरी (42) और टिम साउथी (1) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम की पहली पारी 179 रन पर समेट दी। उन्होंने 8.1 ओवर में 5.30 की औसत से 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनका कीवी टीम के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जानकारी

लियोन ने हासिल की यह उपलब्धि

इस प्रदर्शन के साथ लियोन टेस्ट में 7वें सर्वाधिक विकेट (521) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वाल्श (519) को पीछे छोड़ दिया है। सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) पहले पायदान पर हैं।

करियर

टेस्ट में ऐसे हैं लियोन के आंकड़े

लियोन ने अगस्त 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 128 टेस्ट की 239 पारियों में 521 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.57 की और इकॉनमी 2.94 की रही है। 13/154 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने इन टेस्ट की 162 पारियों में 1,466 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन है।