न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन ने खेली 174* रन की शानदार पारी, बना दिए कई रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 174* रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 116 रन जोड़े। इसी के कारण कंगारू टीम ने पहली पारी में 383 रन बनाने में सफल रही। ग्रीन के अलावा कोई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 45 रन भी नहीं बना पाया। ऐसे में आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को बचाया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे। इसके बाद टीम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 89 रन तक पवेलियन लौट गए। ग्रीन जो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने मिचेल मार्श (40) के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। मार्श के आउट होने के बाद भी कंगारू टीम का यह ऑलराउंडर अच्छी बल्लेबाजी करता रहा और टीम को 250 के पार पहुंचाया। पहला दिन समाप्त होने के समय वह 103 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।
हेजलवुड के साथ शतकीय साझेदारी
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन जल्द से जल्द कंगारू टीम की पारी खत्म करना चाहती थी। हालांकि, उन्होंने जैसे सोचा था वैसा हुआ नहीं और हेजलवुड के साथ ग्रीन ने 116 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। ग्रीन ने 275 गेंद का सामना किया और नाबाद 174 रन बनाए। उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के निकले। हेजलवुड ने 22 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। ग्रीन और हेजलवुड ने ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा है। दोनों ने साल 2004 के ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 114 रन जोड़े थे। ग्रीन और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई। दोनों कंगारू टीम की छठी जोड़ी हैं, जिन्होंने 10वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े हैं।
नाबाद रहते हुए न्यूजीलैंड में दूसरी सबसे बड़ी पारी
ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। उनके आगे अब सिर्फ ग्रैग चैपल हैं, जिन्होंने साल 1974 के वेलिंगटन टेस्ट मैच में नाबाद 247 रन बनाए थे। ग्रीन ने इस मैच के अलावा एकमात्र शतक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद में पिछले साल लगाया था। उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी।
ग्रीन के करियर पर एक नजर
ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 40 पारियों में उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 1,313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। ग्रीन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रन है। ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 36.54 की औसत से 402 रन बनाए हैं।