आठ टीमों के साथ ही होगा अगला IPL, 2022 में आएगी नई टीम- रिपोर्ट
पिछले कुछ समय से तमाम रिपोर्ट्स आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाना चाहती है। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक IPL का अगला सीजन आठ टीमों के साथ ही खेला जाएगा। 24 दिसंबर को अहमदाबाद में BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) है और इसके बाद ही इस फैसले पर स्थिति साफ हो जाएगी।
इस साल टीमों की संख्या बढ़ाना जल्दबाजी का फैसला होगा- रिपोर्ट
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि अगला IPL अप्रैल-मई में भारत में ही खेला जाएगा। अगला सीजन 3-4 महीने ही दूर होने पर नए टीम को जोड़ना काफी जल्दबाजी भरा फैसला हो सकता है। बोर्ड चाहती है कि IPL में कोई नई टीम 2022 सीजन से आए ताकि उन्हें इसके लिए पर्याप्त समय मिले। सदस्य नई टीम जोड़ने के लिए अनुमति मांगेंगे, लेकिन तत्काल इस पर अमल करने से बचेंगे।
2022 में आई नई टीम तो आसान होंगे बोर्ड के ये तीन काम
यदि नई टीम 2022 में आती है तो बोर्ड के तीन काम आसान हो जाएंगे। पहला कि उन्हें मेगा ऑक्शन का आयोजन नहीं करना पड़ेगा और मुंबई इंडियंस कम से कम पांच महीने चैंपियन बनी रहेगी। दूसरा उन्हें टाइटल अधिकार बेचने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा क्योंकि 2019 सीजन के लिए यह काम काफी जल्दबाजी में करना पड़ा था। तीसरा अक्टूबर 2021 के बाद कभी भी IPL के मीडिया राइट्स भी बेचे जा सकते हैं।
आठ टीमों के साथ यह सीजन खेलने से होंगे ये फायदे
आठ टीमों के साथ खेलने से सेंट्रल रेवेन्यू में कमी नहीं आएगी और इससे फ्रेंचाइजियां खुश रहेंगी। पिछले सीजन के भारत से बाहर होने के कारण फ्रेंचाइजियों को रेवेन्यू में काफी घाटा हुआ था। इसके अलावा आठ टीमें रहने पर टूर्नामेंट में 60 मैच ही कराने होंगे और डबल-हेडर्स की संख्या कम रहेगी। एक दिन में दो मुकाबलों की संख्या कम रहने से ब्रॉडकास्टर्स भी खुश रहेंगे।
लीग में खेल चुकी हैं 10 और नौ टीमें
2008 में IPL की शुरुआत आठ टीमों वाली लीग के रूप में हुई थी। 2011 में दो नई टीमों ने लीग में हिस्सा लिया और उस सीजन कुल 10 टीमें खेली थीं। इसके बाद अगले दो सीजन में टीमों की संख्या घटकर नौ हो गई। 2014 से ही IPL में आठ टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम एक ही सीजन खेल सकी थी जिसके बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया था।