एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो रही हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान टूर्नामेंट में इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला गया था जो बारिश के चलते धुल गया था।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ऐसी संभावना है कि बारिश के चलते एक बार फिर फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। कोलंबो में रविवार को बारिश की 70% संभावना है। दिन चढ़ने के साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी। मैच के दौरान बारिश के तेज होने की संभावना है।
आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
इस मैदान पर अब तक कुल 142 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 77 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 55 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (375/5, खिलाफ श्रीलंका, 2017) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर नीदरलैंड (86, खिलाफ श्रीलंका, 2002) के नाम दर्ज है।
यहां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर कुमार संगाकारा (169) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एंजेलो मैथ्यूज (6/20) के नाम दर्ज है।
हेड-टू-हेड
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच वनडे में 133 बार आमना-सामना हुआ है।
भारत ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 73 मैच जीतते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। दोनों के बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
तटस्थ स्थानों पर दोनों के बीच 76 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 33 और पाकिस्तान ने 40 जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे।
पिच रिपोर्ट
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच औमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इसके साथ ही यहां बल्लेबाजी के लिए भी खिलाड़ियों को अच्छी सतह मिलती है।
पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी संघर्ष करना पड़ता है।
यहां ना तो ज्यादा उछाल मिलती है और ना ही गेंद ज्यादा स्विंग होती है। पुरुष क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 225 रन रहा है।
रिपोर्ट
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने से 98 रन दूर हैं। रोहित को वनडे प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने के लिए 78 रनों की दरकार है।
रविंद्र जडेजा को वनडे में 200 विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 3 विकेट ही दूर हैं।
बाबर वनडे में 3,500 रन पूरे करने से 130 रन दूर हैं। इमाम उल हक वनडे क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने से 73 रन दूर हैं।