एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को श्रीलंका और भारत की टीमें एक-दूसरे से टकरा रही हैं। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत और श्रीलंका की टीमें 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हो रही हैं। भारत ने 6 बार और श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप (वनडे) जीता है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसपीरित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए करना होगा संघर्ष
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को अधिक सहायता प्रदान करती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की तुलना में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के परिणाम अधिक अनुकूल रहे हैं। शुरुआत में रन बनाना आसान होता है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ रन बनाना मुश्किल होता जाता है। यहां पिछले तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीते हैं। प्रेमदासा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन का है।
वनडे क्रिकेट में श्रीलंका और भारत के आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच वनडे में 166 मैच खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने इनमें से 57 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, भारत ने 93 मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरान, 11 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई रहा। श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों के बीच 65 मैच खेले गए हैं इनमें से श्रीलंका ने 28 और भारत ने 31 मैच जीते हैं, 6 मैच बेनतीजा रहे हैं।
प्रेमदासा स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 80 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 56 मैच में जीत मिली है। इनके अलावा 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने (375/5) बनाया था। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर नीदरलैंड क्रिकेट टीम का है। डच टीम 2002 में श्रीलंका के खिलाफ महज 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका वनडे क्रिकेट में 1,500 रन पूरे करने के करीब हैं। इसके लिए उन्हें 106 रनों की दरकार है। स्पिनर कुलदीप यादव (150) वनडे विकेटों की संख्या के मामले में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (151) को पीछे छोड़ सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (76) वनडे विकेट की संख्या के मामले में पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार (77) और रोजर बिन्नी (77) को पीछे छोड़ने के करीब खड़े हैं।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, कोलंबो में रविवार को बारिश की 80% संभावना है। दिन तापमान 30° सेल्सियस और रात का 25° सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान आर्द्रता लगभग 80% रहेगी और हवा की गति लगभग 16 किमी/घंटा होगी।