भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम घोषित, कई दिग्गजों की हुई वापसी
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सीनियर चयन समिति ने इसी महीने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर में 22 सितंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के लिए टीम बाद में घोषित की जाएगी।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
इन दिग्गजों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के लिए संतोषजनक बात यह है कि चोट के बाद कई बड़े खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा बन गए हैं।
कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी। दोनों ही कलाई की चोट से परेशान थे।
इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी टखने की चोट से फिट होने के बाद वापसी करने में सफल रहे हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टीम लौट आए हैं।
रिपोर्ट
हेड की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की चिंता
कमिंस, स्मिथ और स्टार्क चोट के कारण ही हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे।
इस बीच मैथ्यू शॉर्ट को ट्रेविस हेड के शीर्ष क्रम के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में बुलाया गया है।
हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।
विस्फोटक बल्लेबाज हेड की आगामी वनडे विश्व कप 2023 में भागीदारी भी संदेह के घेरे में है।
रिपोर्ट
क्या हेड की कमी को पूरा कर पाएंगे शॉर्ट?
शॉर्ट ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 30 गेंदों में 66 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। 3 मैचों में उन्होंने 28.66 की औसत से 86 रन बनाए थे।
हाल ही में उन्होंने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड-A के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-A की ओर से 2 अनौपचारिक वनडे मैच खेले थे।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। उसके बाद 24 सिंतबर को दूसरा वनडे इंदौर में और तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नॉथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।