Page Loader
एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
श्रीलंका ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Aug 31, 2023
09:54 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने बांग्लादेश टीम को साधारण स्कोर पर रोक दिया। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने अकेले ही संघर्ष करते हुए जुझारू पारी खेली, लेकिन वह टीम को आगे नहीं ले जा पाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

श्रीलंका ने ऐसे जीता मुकाबला 

बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की ओर से चरिथ असलांका सबसे अधिक 62* रन बनाने में कामयाब रहे। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

श्रीलंका की यह वनडे क्रिकेट में लगातार 11वीं जीत रही। अब तक टीम ने इस प्रारूप में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। इससे पूर्व टीम ने साल 2004 और 2013-15 के दौरान लगातार 10-10 मैच जीते थे।

रिपोर्ट

शुरुआत में लड़खड़ाने का बाद संभला श्रीलंका 

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी श्रीलंका की टीम पारी की शुरुआत में कुछ लड़खड़ाती हुई सी नजर आई। दिमुथ करुणारत्ने (1) के रूप में टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर ही लग गया। 15 के स्कोर पर पथुम निसांका (14) भी आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए सदीरा समराविक्रमा और असलांका ने 119 गेंदों में 78 रन जोड़ते हुए टीम की वापसी कराते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

रिपोर्ट

समराविक्रमा ने जमाया शानदार अर्धशतक 

समराविक्रमा ने शुरुआती झटकों के बाद टीम के संभालते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 70.13 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा। इस साल का यह समराविक्रमा का तीसरा अर्धशतक है। इस साल उन्होंने 8 पारियों में 45.14 की शानदार औसत के साथ 316 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

बांग्लादेश के लिए अकेले शांतो ने किया संघर्ष 

बांग्लादेश की ओर से अकेले शांतो ने ही संघर्ष किया। उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। उन्होंने पारी में 72.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह 11 रन से अपना दूसरा वनडे शतक जमाने से चूक गए। उनका एकमात्र शतक मई, 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।

रिपोर्ट

शांतो के नाम दर्ज हुए ये खास रिकॉर्ड्स 

शांतो एशिया कप के वनडे क्रिकेट प्रारूप में बांग्लादेश टीम की ओर से श्रीलंका में दूसरी सबसे बड़ी पारी (89) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का नाम है। उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 97 बनाए थे। शांतो ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से तीसरे नंबर पर खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अशरफुल (75) का रिकॉर्ड तोड़ा।

रिपोर्ट

पथीराना ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

श्रीलंका की ओर से इस मुकाबले में युवा गेंदबाज पथीराना ने इस प्रारूप में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 7.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन (5) को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे मुशफिकुर रहीम (13) को भी चलता किया। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान भी उनके शिकार बने।

रिपोर्ट

एशिया कप में 4 विकेट हॉल लेने वाले 5वें सबसे युवा गेंदबाज बने पथीराना 

पथीराना ने इस मुकाबले में यादगार गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह एशिया कप में 4 विकेट हॉल लेने वाले 5वें सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 साल और 256 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के पीयूष चावला का कब्जा है। चावला ने 19 साल और 184 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।

जानकारी

अंक तालिका की ताजा स्थिति

श्रीलंका टीम इस मैच में जीत के बाद ग्रुप-B की अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर आ गई है। इसी तरह ग्रुप-A में पाकिस्तान टीम 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।