बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा ने लगाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में सदीरा समरविक्रमा ने अर्धशतक लगाया। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने 77 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 70.13 की रही। महेदी हसन की गेंद पर विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने उन्हें स्टंप आउट किया। यह समरविक्रमा के वनडे करियर का चौथा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
समरविक्रमा ने अब तक खेले हैं 18 वनडे
20 अक्टूबर, 2017 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शारजाह में वनडे डेब्यू करने वाले समरविक्रमा ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने 32.43 की औसत से 454 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है। उन्होंने 23 अक्टूबर, 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ 54 रन, 19 जून, 2023 को UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 73 और 25 जून, 2023 को आयरलैंड टीम के खिलाफ 82 रन बनाए थे।
टेस्ट और टी-20 में समरविक्रमा का प्रदर्शन
6 अक्टूबर, 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले समरविक्रमा ने 8 मैच की 13 पारियों में 281 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.41 की और स्ट्राइक रेट 75.13 की रही है। टेस्ट में उन्होंने अब तक सिर्फ 1 शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 9 पारियों में 12.33 की औसत और 94.06 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन है।